वित्त मंत्री देवड़ा ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएँ
भोपाल,25 जनवरी 2023 /
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के हर क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “आत्म-निर्भर भारत” के संकल्प को पूरा करने की अपील की है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हम सब मिल कर अनवरत रूप से कार्य करेंगे और भारत को शक्तिशाली और वैभवशाली बनाते हुए पुन: विश्वगुरू के स्थान पर पहुँचायेंगे और स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दे। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि राज्य शासन की सरल नीतियों से प्रदेश में निवेश आ रहा है और राज्य सरकार इसे बढ़ाने का सतत प्रयास कर रही है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प देश की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करना है और इसमें मध्यप्रदेश 550 बिलियन डॉलर का योगदान करेगा। देश के सर्वांगीण विकास के हर लक्ष्य की प्राप्ति में हमारा प्रदेश सहायक सिध्द होगा।