जिले के सभी महाविद्यालयों और पॉलीटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया


खैरागढ़ 25 जनवरी 2023

नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के निर्देशन में जिले में नवाचारी पहल की गई है इसमे जिले के युवा बेरोजगार को निःशुल्क हाइब्रिड कोचिंग दिया जाना है। इस कोचिंग में भाग लेने हेतु शिक्षित बेरोजगार युवाओं को महाविद्यालयों में चयन परीक्षा आयोजित की गई।

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन केसीजी द्वारा रेलवे, बैंकिंग, पटवारी, शिक्षक भर्ती, एसएससी, छ. ग. व्यापम, छ. ग. पी एस सी आदि परीक्षा की निशुल्क कोचिग हेतु शिक्षित युवाओं का सेमीनार करके कोचिंग और चयन परीक्षा हेतु उन्मुखीकरण किया गया था। उक्त आयोजन और जिला प्रशासन द्वारा नियमित प्रचार प्रसार से प्रेरित होकर जिले से लगभग 1100 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था।

चयन परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डॉ सोनकर ने जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। जिले का लक्ष्य था कि अधिक से अधिक युवा बेरोजगार इस चयन परीक्षा में शामिल हो और निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले सके। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो बेरोजगार युवा किसी कारण पंजीयन नही करवा पाए है, वो इच्छुक प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति लेकर आते हैं, तो उनको भी परीक्षा में सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करें।

जिले में आयोजित चयन परीक्षा में सभी 7 महाविद्यालय में कुल 1526 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमे रानी रश्मीदेवी महाविद्यालय खैरागढ़ में सर्वाधिक 618 परीक्षार्थी, स्व. देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में 164, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय साल्हेवारा में 61, रानी अवंतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र छुईखदान में 98, शास पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ में 269, रानी अवंतीबाई महाविद्यालय छुईखदान में 250, नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह में 66 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले से कुल पंजीकृत लक्ष्य 1100 के विरुद्ध 1526 सम्मिलित हुए, इस प्रकार 138% की उपस्थिति रही । चयनित अभ्यर्थियों को महेन्द्रा कोचिंग, एकलव्य एकेडमी और अन-एकेडमी आदि संस्थानों के द्वारा हाइब्रिड मोड में कोचिंग दी जाएगी।

कलेक्टर निर्देशनुसार चयन परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु मॉनिटरिंग टीम गठन कर परीक्षा केंद्रों में के निरीक्षण किया गया।  मॉनिटरिंग दल में हाईब्रिड कोचिंग के जिला नोडल अधिकारी डॉ मकसूद अहमद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत और बीआरसी सुजीत सिंह चौहान ने परीक्षा केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा केंद्राध्यक्ष व कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *