संस्था सनराइज फाउंडेशन के द्वारा लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना अभनपुर में सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,


रायपुर 24 जनवरी 2023/

मुख्य अतिथि के रूप में डा. वर्णिका शर्मा संस्था के अध्यक्ष श्री विनय मिश्रा संस्था के सचिव एवम परियोजना संचालक श्री पवन दिवेदी जी महिला बाल विकास से,यशोदा हॉस्पिटल अभनपुर से डा रुचिका ,सोनी मल्टी हॉस्पिटल अभनपुर के सम्मानित अथिति उपस्थित रहे। सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन के साथ श्री ज्ञानेश झा की सुमधुर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,मंच कार्यक्रम में डा वर्णिका शर्मा मैम के द्वारा सभी एचआरजी को एचआईवी एड्स एवम टीबी के बारे में बताया गया , एचआईवी पॉजीटिव होने पर art की निशुल्क

दवाई के बारे में बताया गया साथ ही श्री विनय मिश्रा सर के द्वारा संस्था के कार्यों एवम उपलब्धियों के बारे में बताया गया ,यशोदा हॉस्पिटल से डा रुचिका मैम के द्वारा यौन रोग संबधी जानकी प्रदान की गई , डा सोनी सर के द्वारा एचआईवी की निशुल्क जांच एवम परामर्श हेतु बताया जानकारी दी गई कारक्रम में एचआरजी बहनों के द्वारा सुवा नृत्य एवम बच्चो के द्वारा छःग नृत्य की प्रस्तुति रही कार्यक्रम में सभी पीयर सम्मिलित एचआरजी बहनों एवम बच्चो को संस्था के द्वारा 14 प्रमाण पत्र बांटे गए ,कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही संस्था के सभी स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,संस्था के सचिव एवम परियोजना संचालक श्री पवन दिवेदी सर के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया गया। संस्था में कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु परियोजना संचालक श्री पवन दिवेदी सर , श्रवण कुमार परियोजना प्रबंधक,लाकेश्वरी विश्वकर्मा अकाउंटेंट , नूतेश्वरी महिलांग काउंसलर, orw माधवी साहू ,orw प्रीतेश कुमार , एवम अभनपुर व राजिम के सभी पीयर का कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *