सरफराज खान का चयन नहीं होने से भड़के सुनील गावस्कर
नई दिल्ली, 20 जनवरी 2022\ रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे सरफराज खान आखिर भारतीय टेस्ट टीम में आने के लिए और नया क्या करें. यह उनकी समझ से भी बाहर होगा. वह घेरलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और शतक पर शतक ठोक रहे हैं. लेकिन चयनकर्ता भी उनकी अनदेखी करने पर अड़े हुए हैं. गावस्कर को लगता है कि शायद सरफराज का भारी-भरकम शरीर उनके सिलेक्शन में दिक्कत दे रहा है. लेकिन उन्होंने कहा क्रिकेट में हर आकार के खिलाड़ी आते हैं. चयनकर्ताओं को उनके क्रिकेट फिट होने को देखना चाहिए.
इस पूर्व कप्तान ने सिलेक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आपको स्लिम ट्रिम खिलाड़ी ही चाहिए तो फिर फैशन शो में जाकर वहां मॉडल उठा लाइए और फिर उनके हाथ में बैट और बॉल थमा दीजिए और उनकी क्रिकेट को बेहतर बनाइए. सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे पर यह बात कही.
इससे एक दिन पहले ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और पूर्व बॉलिंग कोच वेंकटेश प्रसाद ने सरफराज की लगातार अनदेखी करने पर चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया था. इसके बाद गावस्कर ने भी मुंबई के इस बल्लेबाज के प्रति अपना समर्थन जताया है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान अब तक 7 पारियों में 3 शतकों समेत 551 रन बना चुके हैं.
73 वर्षीय गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप भारतीय टीम के लिए स्लिम ट्रिम लड़के ही ढूंढ रहे हैं तो फिर फैशन शो में जाकर मॉडल उठा ले आइए और उनके हाथ में बॉल और बैट थमा दीजिए और फिर उन्हें बेहतर बनाइए. क्रिकेट ऐसे नहीं चलता.’
उन्होंने कहा, ‘आपको क्रिकेटर हर शेप और साइज में मिलेंगे. साइज के आधार पर मत जाइए स्कोर और विकेटों पर जाइए. वह जब शतक भी बनाता है तो भी मैदान से बाहर नहीं जाता है. शतक बनाने के बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान पर रहता है. तो यह सब बताता है कि वह (सरफराज खान) फिट है.’
गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अगर आप अनफिट हैं तो फिर आप स्कोर कैसे बना सकते हैं? आप 100 नहीं बना पाएंगे. क्रिकेट फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी चीज है. यो-यो टेस्ट ही सिलेक्शन का अकेला मानदंड नहीं हो सकता. आपको यह भी तय करना होता है कि खिलाड़ी क्रिकेट फिट भी हो. अगर कोई व्यक्ति, जो भी हो क्रिकेट फिट है तो मैं नहीं समझता कि फिर कुछ और मामला होना चाहिए.