नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनमें से सबसे पहले देश के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग आज तारीखों का एलान करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, आज यानी बुधवार, 18 जनवरी को चुनाव आयोग मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग बुधवार की दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी देगा और इसके साथ ही नोटिफिकेशन की भी जानकारी दी जाएगी.
तीनों राज्यों में केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी की स्थिति
मेघालय की बात करें तो इस राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के पास मात्र 9.6 प्रतिशत वोट शेयर हैं. इस राज्य में लोकसभा की भी कुल दो सीटें हैं, जिसमें से एक सीट कांग्रेस के पास तो एक सीट एनपीपी यानी नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास है.
वहीं, नागालैंड में बीजेपी का वोट प्रतिशत 15.3 है और राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 12 सीटें ही हैं.
त्रिपुरा की बात करें तो यहां बीजेपी की स्थिति मजबूत है और यहां की दो लोकसभा सीटों में दोनों ही बीजेपी के पास है. वहीं विधानसभा की भी 60 सीटों में से 36 सीटें बीजेपी के पास हैं.
इन राज्यों में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव
इस साल देश के इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें-मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा के अलावे छत्तीसगढ़, कर्नाटक,
मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं.
Leave a Reply