IndiGo की फ्लाइट में यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी दरवाजा
नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ बीते साल 10 दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने उस वक्त अफरातफरी मचा दी जब उसने बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान ‘गलती’ से प्लेन का इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया. विमान चेन्नई से त्रिवेंद्रम जा रहा था. यात्री ने इसके लिए तुरंत माफी मांगी. इसके बाद SOP के अनुसार घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई और जरूरी जांच के बाद विमान रवाना हुआ. इस वजह से विमान के प्रस्थान में देरी भी हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो की 6E-7339 फ्लाइट में हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले को देख रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया, ’10 दिसंबर को एक यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-7339 में यात्रियों के बीच डर पैदा करते हुए इमरजेंसी गेट ओपन कर दिया. इसके तुरंत बाद विमान की जांच की गई और फ्लाइट ने उड़ान भरी. डीजीसीए ने दिए मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, केबिन क्रू यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दे रहा था, जब यह घटना हुई. फ्लाइट में सांसद तेजस्वी सूर्या भी एक आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठे थे और उन्हें अनिवार्य इमरजेंसी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई थी.’ जिस शख्स ने इमरजेंसी गेट खोला वह भी इसे ध्यान से सुन रहा था. इसके कुछ मिनट बाद उसने लीवर को खींच दिया, जिससे आपातकालीन निकास खुल गया. एक यात्री ने बताया कि इसके बाद ॉहम सभी को विमान से उतार दिया गया और एक बस में बिठा दिया गया.
इससे पहले शंकर मिश्रा नाम के एक शख्स ने बीते साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था. महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं.
अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘वेल्स फारगो’ ने भी शंकर मिश्रा को अपने कर्मचारी के रूप में पद से हटा दिया. आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है और उसने अपनी जमानत याचिका में कहा कि वह भविष्य में भी पुलिस के साथ सहयोग करना जारी रखेगा.