नई दिल्ली, 13जनवरी 2023\ फ्रांस की राजधानी पेरिस के व्यस्त गारे डू नॉर्ड रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक शख्स ने बिना किसी उकसावे के चाकू जैसे हथियार से हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया. फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को गोली मार कर घायल कर दिया है. गृह मंत्री गेराल्ड डर्मेनिन ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों पर सुबह व्यस्त समय के दौरान धारदार हथियार से हमला किया था. उनके साथ पेरिस की महापौर एनी हिडाल्गो भी थीं.
फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, फ्रांस के गृह मंत्री ने कहा कि अनाम हमलावर वर्तमान में एक अस्पताल में भर्ती है, उसे सीने में गोली लगी है. डर्मेनिन ने पुलिस की प्रभावी व साहसी प्रतिक्रिया के लिए सराहना की. उन्होंने कहा, तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की जाती तो निश्चित रूप से लोगों की जान जाती.” उन्होंने बताया कि हमला करने के एक मिनट के अंदर आरोपी पर काबू पा लिया गया.
गृह मंत्री ने कहा, हमले की जानकारी सबसे पहले 6 बजकर 42 मिनट पर मिली. उसकी हिंसा के बाद छह बजकर 43 मिनट पर पुलिस ने अपने हथियार का इस्तेमाल किया. डर्मेनिन ने कहा कि हमलावर का हथियार चाकू नहीं था लेकिन संभवत: घर पर बनाया गया हथियार था. उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने कथित तौर पर हमले के दौरान कुछ नहीं कहा और हमलावर के किसी चरमपंथी संपर्क के बारे में जांचकर्ताओं को अभी कुछ नहीं मिला है.
फ्रांसीसी मीडिया की खबर के अनुसार, संदिग्ध पहले ट्रेन स्टेशन के सामने एक व्यक्ति से टकराया फिर उस पर धारदार हथियार से 15 बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावर इसके बाद स्टेशन के अंदर गया और चार अन्य लोगों के साथ ही एक पुलिसकर्मी पर हमला किया.
डर्मेनिन ने कहा कि शोर सुनकर वहां मौजूद दो अन्य पुलिस अधिकारी हरकत में आए और हमलावर को रोकने के लिए दखल दिया. उस वक्त हमलावर पुलिसकर्मी पर हमला कर रहा था. फ्रांस के सीमा प्रहरी विभाग के अधिकारी की पीठ में छुरा घोंपा गया था, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया.
अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति पर आरोपी ने स्टेशन के बाहर हमला किया था, केवल उसे ही गंभीर चोट आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गारे डू नॉर्ड फ्रांस की राजधानी के सबसे व्यस्त यात्री स्टेशनों में से एक है. हमले की वजह से यहां रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
Leave a Reply