अभी टीम इंडिया में नहीं होगी जसप्रीत बुमराह की एंट्री


नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में एंट्री अभी संभव नहीं दिख रही है. बुमराह को सिलेक्शन कमिटी ने पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया था. लेकिन सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले ही बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया.

अब ताजा रिपोर्ट मिल रही है कि इस तेज गेंदबाज को फिट होने में अभी तीन सप्ताह का समय और लगेगा. इसका मतलब है कि यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आधी टेस्ट सीरीज तक भी फिट नहीं हो पाएगा.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय बुमराह को पूरी तरह बॉलिंग फिट होने में करीब 3 सप्ताह का समय लगेगा. टीम मैनेजमेंट बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज, संभवत: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट के लिए 100 फीसदी फिट होने का मौका देना चाहता है.

बुमराह बीते साल इंग्लैंड दौरे के बाद से ही पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने एशिया कप 2022 छोड़ा और इसके बाद सितंबर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला. लेकिन वह इस सीरीज में भी चोटिल हो गए. और इसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर रहे. अब बुमराह से वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह अभी भी फिट नहीं हैं.

हालांकि सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें फिटनेस पर एनसीए से हरी झंडी मिलने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बु्मराह ने एक बार फिर अपनी पुरानी तकलीफ की शिकायत की. अब एक बार फिर उनकी वापसी में समय लगना फैन्स की चिंता बढ़ाने वाला है.

बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जीतना या कम से कम ड्रॉ खेलना बहुत जरूरी है. इस सीरीज के परिणाम के आधार पर वह आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका बना पाएगा.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *