रोहित शर्मा को देना होगा फिटनेस टेस्ट! कप्तान की वापसी पर लटकी तलवार


नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. रोहित चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि अभी भी रोहित की भारतीय टीम में वापसी तय नहीं लग रही है क्योंकि रोहित को यह साबित करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए वह पूरी तरह से फिट हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंक के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने से पहले रोहित को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी भी राजकोट में टी20 सीरीज खत्म होने के बाद पहुंचे हैं. पहले वनडे मैच से पहले खिलाड़ी नौ जनवरी को नेट्स में अभ्यास करेंगे. रोहित हाल के समय में क्रिकेट से दूर थे क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में वनडे के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी.

रोहित शर्मा ने पिछले साल की शुरुआत में जब से सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, तब से भारत ने 68 मैच (5 टेस्ट, 21 वनडे और 42 T20I) खेले हैं. इसमें रोहित केवल 39 मैच (2 टेस्ट, 8 वनडे और 29 टी20) ही खेल पाए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण बेशक टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई का वर्कलोड मैनेजमेंट था लेकिन असल में कुछ मैच ऐसे भी थे जिनमें रोहित चोट के कारण खेलने से चूक गए.

पिछले 12 महीनों में भारतीय कप्तान रोहित की फिटनेस एक प्रमुख चर्चा का विषय रही है. कभी भी किसी भारतीय कप्तान ने विभिन्न कारणों से इतने मैच नहीं गंवाए हैं. 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने हाल में रोहित की फिटनेस पर निशाना साधा था. कपिल देव ने हाल में कहा था कि रोहित के क्रिकेट कौशल में कोई समस्या नहीं है- वह पिछले एक दशक में विराट कोहली के साथ भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभों में से एक रहे हैं – लेकिन उनकी फिटनेस सबसे बड़ी चिंता है.

कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर कहा था, ” रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उनके पास सब कुछ है लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, उनकी फिटनेस पर एक बड़ा सवालिया निशान है. क्या वह काफी फिट हैं? क्योंकि कप्तान ऐसा होना चाहिए जो अन्य खिलाड़ियों को फिट होने के लिए प्रेरित करे, टीम के साथियों को अपने कप्तान पर गर्व महसूस करना चाहिए.”

वनडे सीरीज का शेड्यूल

10 जनवरी – पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी – दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी – तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *