नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ आज यानी सोमवार 9 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन का संभवत: सबसे घना कोहरा छाया रहा. दोपहर होने के बावजूद भी कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोचें सुबह-सुबह कोहरे का क्या हाल होगा. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को कोहरे की घनी, मोटी चादर बिछी रही. यहां कई जगहों पर विजिब्लिटीली शून्य दर्ज की गई,
इस बीच ठंड ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ठंड और कोहरे की वजह से लोगों का सोमवार को बाहर निकलना मुश्किल हो गया. यही हाल रेलगाड़ियों का भी हुआ. घने कोहरे की वजह से कई रेलगाड़ियों को कैंसल करना पड़ा.
भारतीय रेलवे ने घने कोहरे के कारण सोमवार को कुल 267 ट्रेनों को रद्द कर दिया. यही नहीं सुबह 11 बजे तक 170 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. बड़ी बात यह है कि इनमें से 91 ट्रेनें यानी 54 फीसद ट्रेनें खराब मौसम और कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं. जबकि अन्य ट्रेनें कई अन्य कारणों के चलते देरी से चल रही हैं.
आपकी ट्रेन का क्या स्टेटस है, इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आप अपनी ट्रेन का नाम या नंबर भरने के बाद बोर्डिंग स्टेशन का नाम लिखकर जान सकते हैं.
Leave a Reply