‘रॉकी भाई’ के बारे में ये फैक्ट जानकर रह जाएंगे दंग, माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा

0

नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘रॉकी भाई’ यानी सुपरस्टार यश आज (8 जनवरी) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर यश को फैंस और दोस्तों की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. फिल्म ‘केजीएफ’ से यश ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया, वो मनोरंजन की दुनिया की एक ऐसी शख्सियत जिन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता. एक बस ड्राइवर के बेटे से लेकर सुपरस्टार बनने तक, यश की कहानी दूसरों के लिए प्रेरणा दायक है. उनके जन्मदिन पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

यश का असली नाम

कन्नड़ सुपरस्टार यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन शहर में स्थित गांव बोवनहल्ली में हुआ था. KGF स्टार्स के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें यश के नाम से जानती है, लेकिन उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उनका एक और नाम ‘यशवंत’ हैं, इसी नाम को उन्होंने छोटा कर के यश कर दिया. यस आज भले ही सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके लिए सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी. उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम और बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के लिए एक बस ड्राइवर थे, जबकि उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं.

एक्टिंग के लिए छोड़ना चाहते थे स्कूल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यश को एक्टिंग का इतना शौक था कि वो अपना स्कूल छोड़ना चाहते थे. हालांकि माता-पिता के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. यश के पिता भी उन्हें अपनी तरह सरकारी नौकरी में लगाना चाहते थे, वो एक्टिंग को सपोर्ट नहीं करते थे. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मजूंर था और साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘जंबाडा हुडुगी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इससे पहले यश उत्तरायण, सिल्ली लल्ली, नंदा गोकुला, और अन्य सहित कई कन्नड़ टीवी शो में काम कर चुके थे.

ऐसे हुई पत्नी राधिका से पहली मुलाकात

यश ने 2008 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकी’ में लीड एक्टर के तौर पर पहली बार काम किया. अपनी दूसरी फिल्म ‘मोग्गिना मनसू’ के सेट पर यश की मुलाकात राधिका पंडित से हुई, यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और 2012 में गुपचुप शादी कर ली. इस फिल्म से यश को पॉपुलैरिटी तो मिली ही, साथ ही जीवनसाथी भी मिल गया. यश और राधिका के दो बच्चे हैं, बेटी आयरा जो 2018 में पैदा हुई थी और एक साल बाद पैदा हुए बेटे याथर्व यश. यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म केजीएफ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *