राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार से क्यों कहा- तुमने बचपन में मेरी बैटिंग नहीं देखी होगी’; जानिए वजह


नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ सूर्यकुमार यादव T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शनिवार शाम को श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 9 छ्क्के लगाए.

सूर्या की इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी अपना मुरीद बना लिया. मैच के बाद द्रविड़ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार से गुफ्तगू करते नजर आए. द्रविड़ ने इस बातचीत की शुरूआत मजेदार अंदाज में की. द्रविड़ ने BCCI.tv द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मुझे यकीन है कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो मुझे बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा. ये सुनते ही सूर्यकुमार हंस पड़े और उन्होंने कहा- ” नहीं ऐसा नहीं हैं, मैंने आपको बल्लेबाजी करते देखा है.”

द्रविड़ ने पूछा, “सूर्या, असाधारण. आप जिस फॉर्म में हैं, हर बार मुझे लगता है कि मैंने इससे बेहतर T20 पारी नहीं देखी है, आप हमें कुछ बेहतर दिखाते हैं. पिछले साल आपने जो भी पारियां खेली हैं उन्हें देखना बहुत खास है. क्या आप इनमें से अपनी बेस्ट पारी चुन सकते हैं?”

SKY ने 45 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की, जोकि भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज शतक है. केवल 43 T20I पारियों में वह अब तक तीन शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने केवल 843 गेंदों में अपने 1500 रन टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. उनसे आगे अब केवल रोहित शर्मा ही हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा 4 शतक है.

द्रविड़ के सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, “मैंने सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. मैं कोई एक पारी नहीं चुन सकता. किसी एक को चुनना वास्तव में कठिन है, मैंने बस इसका आनंद लिया. मैं बस वही कर रहा हूं जो मैंने पिछले साल किया था. मैंने पहले भी कहा है, मैं बस कोशिश करता हूं और आनंद लेता हूं जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, जितना हो सके खुद को अभिव्यक्त करता हूं. अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है, तो मैं खुश हूं.”

दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार तीन T20I शतक लगाने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने एक टी20 मैच में एक गैर-सलामी बल्लेबाज (9) द्वारा सर्वाधिक छक्के भी लगाए. सूर्यकुमार अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल उनके बल्ले से 1000 से भी अधिक रन निकले थे. पिछले 6 महीने में सूर्या के रनों की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह T20I क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *