कोविड के चलते अन्य रोगों के प्रति बदल जाती है पुरुषों की शरीर की प्रतिक्रिया: अध्ययन

0

वाशिंगटन,08 जनवरी 2023\ कोविड-19 के कारण पुरुषों में मजबूत प्रतिरोधक प्रतिक्रिया पैदा हो सकती है, जिसके चलते कोविड से उबरने के काफी समय बाद तक भी उनकी नियमित प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. वैज्ञानिक लंबे समय से मानते रहे हैं कि किसी वायरल संक्रमण के बाद प्रतिरक्षा प्रणाली वापस स्थिर स्तर पर आ जाती है. हालांकि ‘नेचर’ नामक पत्रिका में हाल में प्रकाशित अध्ययन में पता चला है कि यह व्यक्ति के लिंग पर निर्भर करता है.

अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी और संक्रामक रोग संस्थान के अध्ययनकर्ताओं ने फ्लू के टीके लगवाने करने वाले लोगों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं का व्यवस्थित विश्लेषण किया. इसके बाद उन्होंने इस विश्लेषण की तुलना दो तरह के लोगों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं से की। इनमें एक तरफ वे लोग थे जो कभी भी कोविड-19 के जनक सार्स-कोव-2 वायरस से संक्रमित नहीं हुए और दूसरी तरफ वे लोग थे, जो मामूली रूप से कोविड-19 की चपेट में आए, लेकिन उससे उबर गए.

टीम ने पाया कि कोविड-19 के हल्के संक्रमण से उबरने वाले पुरुषों की प्रतिरक्षा प्रणाली ने महिलाओं की तुलना में फ्लू के टीकों के प्रति मजबूती से प्रतिक्रिया दी.

अमेरिका में येल विश्वविद्यालय में एक ‘इम्यूनोबायोलॉजिस्ट’ जॉन त्सांग ने कहा, “यह पूरी तरह आश्चर्यजनक है.”

त्सांग ने कहा, “आमतौर पर रोगजनकों और टीकों के प्रति महिलाओं में मजबूत समग्र प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देखी जाती है, लेकिन उनके स्व-प्रतिरक्षित बीमारियों से पीड़ित होने की भी अधिक आशंका होती है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें