सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट करने पर फैंस ने गौतम गंभीर की लगा दी क्लास


नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली और करियर का तीसरा शतक ठोका. भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 91 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.

सूर्यकुमार द्वारा सीरीज के निर्णायक मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी मध्यक्रम के बल्लेबाज का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाना चाहिए. गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ” सूर्यकुमार यादव की क्या शानदार पारी है. अब टाइम आ गया है उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खिलाने का.”

गंभीर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गया. जहां कुछ फैंस ने गंभीर के इस ट्वीट का सपोर्ट किया तो वहीं, वहीं अन्य ने सूर्यकुमार के बारे में गंभीर के वायरल ट्वीट पर सवाल भी उठाए. गंभीर के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कई प्रशंसकों ने मुंबई के स्टार सरफराज खान का विशेष उल्लेख किया.

मुंबई के सरफराज खान ने हाल ही में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच के दौरान तमिलनाडु के खिलाफ 162 रनों की शानदार पारी खेली थी. एक ट्विटर यूजर ने कहा, “और सरफराज खान का क्या जो हर मैच में फर्स्ट क्लास में शतक लगा रहा है?” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “आप सरफराज और अन्य रणजी खिलाड़ियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही विहारी हैं. कृपया उन्हें टेस्ट में और वनडे में भी नहीं चाहते.”

मैच की बात करें तो, भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घर में लगातार 10 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत ली है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना तीसरा T20I शतक लगाया और वह ऐसा करने वाले पहले गैर-सलामी बल्लेबाज बने. उन्होंने एक टी20 मैच में एक गैर-सलामी बल्लेबाज (9) द्वारा सर्वाधिक छक्के भी लगाए.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *