नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शख्स पर शिकंजा कसता जा रहा है. आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी, ‘वेल्स फार्गो’ (Wells Fargo) ने नौकरी से भी निकाल दिया है. इन सबके बीच नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने विमानन कंपनियों को ‘असभ्य’ यात्रियों से निपटने में नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावानी दी. डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि असभ्य यात्रियों से निपटने में नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और उनपर अमल कराने के लिये कार्रवाई की जाएगी.
डीजीजीए की यह एजवाइजरी बीते साल नवंबर महीने में में एयर इंडिया की उड़ानों में पेशाब करने की दो चौंकाने वाली घटनाओं की पृष्ठभूमि में जारी की गई है. विमानन कंपनी इसके बारे में विमानन सुरक्षा नियामक DGCA को रिपोर्ट करने में विफल रही. एडवाइजरी में कहा गया है, ‘एयरलाइन के परिचालन प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे डीजीसीए को सूचना के तहत उपयुक्त माध्यमों से ‘असभ्य’ यात्रियों से निपटने के विषय को लेकर पायलट, केबिन क्रू और अपनी संबंधित एयरलाइंस की उड़ान सेवाओं के निदेशक को संवेदनशील बनाएं.
नियामक ने कहा कि लागू नियमों के अनुपालन न किये जाने को सख्ती से निपटा जाएगा और इन पर अमल कराने के लिये कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली जा रही उड़ान के बिजनेस क्लास में नशे में धुत्त एक यात्री ने कथित तौर पर एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस घटना के 10 दिन के भीतर पेरिस से नयी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की ही उड़ान में नशे में धुत्त एक यात्री ने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था.
डीजीसीए के सूत्रों के अनुसार, विमानन कंपनी किसी भी गलत व्यवहार वाली घटना की सूचना डीजीसीए को देने के लिए बाध्य है. डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि दोनों ही मामलों में जरूरी जानकारी विमानन सुरक्षा नियामक को नहीं दी गई.
Leave a Reply