नई दिल्ली,07 जनवरी 2022\ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बिना किसी परिणाम के ड्रॉ पर समाप्त हो गई. पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लग गए हैं.
मैच के बाद बाबर आजम से पत्रकारों ने कड़े सवाल पूछे. लेकिन उन्होंने भी सीधे और कड़े जवाब दिए. दूसरे टेस्ट के बाद एक बार फिर पत्रकार ने बाबर आजम से उसकी कप्तानी के बारे में सवाल किए. उन्होंने बाबर से सीधा-सीधा पूछा कि क्या उनकी कप्तानी खतरे में है. एक पत्रकार ने पूछा, ” कुछ लोग कह रहे हैं कि टीम पर आपकी ग्रिप कमजोर होती जा रही है. दोस्ती यारी का सिलसिला पाकिस्तान टीम में खत्म हो जाता रहा है, जब से शाहिद अफरीदी ने चीफ सिलेक्टर का पद संभाला है.”
बाबर ने बीच में ही टोकते हुए कहा, ” कौन से दोस्त?’ पत्रकार ने अपना सवाल पूरा किया, ‘जब से शाहिद अफरीदी आए हैं, उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में उपकप्तानी बदल दी. शान मसूद इस भूमिका में नजर आ रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि आपसे जल्द ही टेस्ट कप्तानी भी छीन ली जाएगी.”
बाबर ने इसका जवाब दिया, ” सर, सिर्फ आपको पता होगा कि किसकी कप्तानी जा रही है. मुझसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा काम है मैदान पर जाकर परफॉर्म करना और अपनी टीम से परफॉर्म करवाना.” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से भी उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव के बाद बाबर के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक जगह बनाई थी. यहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा . पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही अब WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
Leave a Reply