नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नए बयान से कंगारू टीम बड़ी राहत में होगी. उन्होंने शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. वह रन बना रहे हैं और क्रिकेट एन्जॉय कर रहे हैं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के आने वाले दौरों को लेकर उत्साहित हैं तो अभी संन्यास का कोई सवाल नहीं उठता.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया. यह उनका 30वां टेस्ट शतक था और इसे बनाने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं बता सकता कि आगे कितना लंबा और खेलूंगा.’ इसके बाद मीडिया में अटकलें शुरू हो गईं कि स्मिथ अपने संन्यास पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि स्मिथ ने अपनी ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अटकलों को खारिज कर दिया. सिडनी में शुक्रवार को बारिश ने तीसरे दिन का खेल पूरी तरह धोकर रख दिया और बिना एक भी गेंद खेले तीसरे दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया.
इस बीच स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास की अटकलों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘वैसे तो मैं इस (रिटायरमेंट) मुद्दे को छिपा कर रखना ही पसंद करता हूं. लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं फिलहाल की चीजों से सहज हूं. हमारे कुछ टूर आ रहे हैं. मैं उन्हें लेकर उत्साहित हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं अभी में और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं. मुझ में अभी वह रनों की भूख और बेहतर होने की उत्सुकता है. जो दूसरे बल्लेबाज आ रहे हैं मैं उनकी मदद कर रहा हूं… तो जब मैं यह सब कर रहा हूं और ये सब एन्जॉय कर रहा हूं तो अभी रिटायरमेंट का मेरा कोई इरादा नहीं है.’
Leave a Reply