नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ दुनिया के महान ऑलराउंडर कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. भारत को पहली बार 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव के क्रिकेट से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे. उन्होंने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज की धाकड़ टीम को लॉर्ड्स में मात देकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का गौरव दिलाया था.
भारत में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में कपिल देव का अहम योगदान हैं. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी यह मानते हैं कि भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता था, तो वे भी लाखों युवाओं की तरह क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगे थे.
भारत के लिए 16 सालों (1978-94) तक अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कपिल देव की फिटनेस भी कमाल थी. उन्होंने अपने 134 टेस्ट के करियर में कभी भी चोटिल होने के कारण कोई टेस्ट मिस नहीं किया. वह अपने खेलने के दौर से आज तक युवा पीढ़ी को इस खेल के प्रति लगातार प्रेरित कर रहे हैं. क्रिकेट से जुड़े कई किस्से फैन्स को खूब याद हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते.
आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लव स्टोरी का एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. इसे कपिल देव ने ही खुद बयां किया है. साल 2020 में जब दुनिया में कोविड-19 की लहर ने हड़कंप मचा दिया था, तब लोगों को सामाजिक दूरी रखनी पड़ रही थी और वे सिर्फ संचार माध्यमों से ही एक-दूसरे से जुड़ पा रहे थे. ऐसे में कपिल देव ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के एक शो नो फिल्टर नेहा में हिस्सा लिया और अपनी रोमांटिक लाइफ एक किस्सा शेयर कर सभी को रोमांचित कर दिया.
कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी की लव मैरिज हुई है. नेहा धूपिया ने यहां उनसे इसी पर सवाल पूछा था. दरअसल कपिल देव और रोमी के प्रपोजल पर ऐसी खबरें भी खूब हैं कि उन्होंने रोमी को एक ट्रेन में फोटो खींचने के बहाने प्रपोज किया था. लेकिन कपिल देव ने उसे झूठ बताया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं और रोमी मुंबई में एक कार ड्राइव पर थे और तब मेरा एक फनी एडवरटाइजमेंट का पोस्टर सड़क पर दिखा था, जो अमूल का था. मैंने इसे देखकर रोमी से कहा कि चलो एक फोटो खींचते हैं और इसे अपने बच्चों को दिखाएंगे. इस पर रोमी ने कहा कि क्या आप मुझे प्रपोज कर रहे हैं? तब मैंने उनसे यही कहा कि तुम्हें सुनकर क्या लग रहा है?’
बता दें इस कपल 1980 में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने भारत को 1983 वर्ल्ड कप का खिताब जिताकर दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया. उन्हें विजडन ने क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी चुना है. अपने करियर में उन्होंने 131 टेस्ट और 224 वनडे मैच खेले.
इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 8 शतकों की मदद से 5248 रन बनाए, जबकि वनडे में उनके नाम 3783 रन है, जिसमें एकमात्र शतक शामिल है. यह शतक उन्होंने वर्ल्ड कप 1983 में ही जड़ा था, तब टीम इंडिया मुश्किल में थी. उन्होंने नाबाद 175 रन ठोककर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने टेस्ट में 434 और वनडे में 253 विकेट झटके.
Leave a Reply