चीन ने आरोपों का किया खंडन, कहा- नहीं छिपाए संक्रमितों के आंकड़े

0

नई दिल्ली 06 जनवरी 2022\ चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह कोविड संक्रमण या मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है. मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट के अनुसार वाशिंगटन, डीसी में बीजिंग के दूतावास ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित कई देशों द्वारा लगाए गए आरोपों का प्रतिवाद किया, जिसमें चीन द्वारा वास्तविक कोविड आंकड़ों को रोके जाने की आलोचना की गई थी. बीजिंग के वाशिंगटन दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, चीन ने हमेशा अपनी जानकारी और डेटा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी से साझा किया है.

चीनी वैज्ञानिक अब डेटा के बारे में और चर्चा करने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि पिछले महीने डब्ल्यूएचओ के साथ डेटा का आदान-प्रदान किया गया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि जमीनी स्तर पर व्यापक जानकारी के अभाव में विभिन्न देशों द्वारा चीन से यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को समझा जा सकता है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने दैनिक कोविड -19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर दिया है.

चीन में कोरोना वायरस से हालत बहुत खराब बताए जा रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चीन में कोरोना वायरस की ताजा लहर से कई मशहूर हस्तियों की मौत हो चुकी है. अब चीनी शख्सियतों की मौत की बढ़ती संख्या सार्वजनिक की जा रहा है, जोकि लोगों को आधिकारिक तौर पर कोविड से मरने वालों की संख्या पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित कर रही है.

गौरतलब है कि चीन ने दिसंबर में अपनी सख्त शून्य-कोविड नीति को खत्म कर दिया था. जिसके बाद देश में कोरोना के केसों और मौतों में तेजी से वृद्धि देखी है. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और श्मशान घाटों में पर भारी संख्या में शव के पहुंचे की खबरें सामने आ रही हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *