नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ तीन साल इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद गैरी बैलेंस अब जिम्बाब्वे की ओर से डेब्यू करने को तैयार हैं. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया है. जिम्बाब्वे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी 15 सदस्यीय टीम में 4 बदलाव किए हैं. बैलेंस के अलावा, टीम में अन्य नए चेहरों में तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया और विक्टर न्याउची हैं. चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा और बल्लेबाज मिल्टन शुम्बा के साथ चयन से चूक गए हैं.
2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और 16 एकदिवसीय मैच खेलने वाले बैलेंस ने काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशायर से अपने रिलीज होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए और अपने देश के लिए दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
इंग्लैंड की ओर से साल 2014 में एशेज सीरीज से डेब्यू करने वाले बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1498 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 4 शतक और 7 हाफ सेंचुरी रहीं. उन्होंने अपने पहले 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा अपने 10वें टेस्ट में ही छू लिया. उन्होंने 17 पारियों में यह 1000 रन का आंकड़ा पार किया और वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में नंबर 3 पर खेल रहे थे.
इंग्लैंड टीम ने उन्हें 16 वनडे मैचों में भी आजमाया लेकिन इस दौरान वह 2 हाफ सेंचुरी के साथ सिर्फ 297 रन ही बना पाए. लेकिन इसके बाद जब उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने यॉर्कशायर से भी नाता तोड़कर जिम्मबाब्वे का रुख किया और अब उन्हें अपने देश के लिए डेब्यू का इंतजार है.
टीम इस प्रकार है:
क्रेग इर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची और सीन विलियम्स.
Leave a Reply