फेसबुक-ट्विटर के बाद अमेजन में होगी छंटनी, 18,000 लोगों की नौकरी पर खतरा


नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ दुनियाभर में मंदी का दौर जारी है. लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. ट्विटर और मेटा के बाद टेक कंपनियों की दुनिया में एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है. दरअसल मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने बुधवार को सार्वजनिक कर्मचारी नोट जारी कर इस बाबत ऐलान किया. इससे पहले अमेजन से 10 हजार कर्मचारियों की छटनी का ऐलान किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18000 कर दिया गया है.

सबसे बड़ी छंटनी

मौजूदा मंदी के दौर में अमेजन द्वारा 18,000 कर्मचारियों की छंटनी अबतक की सबसे बड़ी छंटनी होगी. सितंबर के अंत तक अमेजन के साथ 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े थे. इस छंटनी का मतलब है कि मौजूद कुल कार्यबल में लगभग 1 प्रतिशत की छटनी होगी. बता दें कि पूरी दुनिया में अमेजन के पास लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं.

दुनियाभर में हड़कंप

दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी को लेकर हंड़कंप मचा हुआ है. ट्विटर, मेटा, अमेजन तथा एचपी इंक से लगभग कुल 6 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. वहीं पेप्सिकों ने भी छंटनी करने को लेकर ऐलान किया है. हालांकि राहत की बात यह है कि छंटनी अबतक टेक व कुछ बड़ी कंपनियों तक ही है. हालांकि इस आधार पर भारत में छंटनी की संभावना कम है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *