अमेरिका में और बढ़ा भारतीयों का रुतबा

0

नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पांच भारतीय-अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों के लिए फिर से नॉमिनेट किया है. इनके नामों की पिछली कांग्रेस में सीनेट ने पुष्टि नहीं की थी. अमेरिका में 118वीं कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.

बाइडन ने प्रबंधन एवं संसाधन उप मंत्री के पद के लिए 54 वर्षीय रिचर्ड वर्माको नॉमिनेट किया है. ज्ञात हो कि रिचर्ड वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक लगभग दो साल तक भारत में अमेरिकी राजदूत रहे थे. वर्तमान में वह मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारीऔर वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में 45 वर्षीय डॉ. विवेक हैलगेर मूर्ति को नॉमिनेट किया है. डॉ. विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम पर 21वें सर्जन जनरल ऑफ अमेरिका के लिए मार्च 2021 में अमेरिकी सीनेट ने मुहर लगाई थी. इससे पहले वह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में 19वें सर्जन जनरल थे.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंजलि चतुर्वेदी को (वेटरन अफेयर विभाग में) जनरल काउंसेल, रवि चौधरी को वायु सेना के सहायक मंत्री, गीता राव गुप्ता को वैश्विक स्तर पर महिलाओं से जुड़े मुद्दों की राजदूत और राधा अयंगर प्लंब को रक्षा उप-मंत्री के पद के लिए नॉमिनेट किया है.

इन सभी प्रमुख प्रशासनिक पदों के लिए बाइडन ने पिछली कांग्रेस में भी लोगों को नॉमिनेट किया था, लेकिन सीनेट ने उनके नामों की पुष्टि नहीं की थी. बाइडेन भारतीय-अमेरिकी समाज के साथ उन दिनों से ही करीब से जुड़े हैं, जब वह एक सीनेटर थे. भारतीयों के साथ उनके संबंधों को लेकर अक्सर उनका मजाक भी उड़ाया जाता है. साल 2020 में भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति चुनकर उन्होंने इतिहास रचा था.

व्हाइट हाउस में भारतीयों की उपस्थिति को लेकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच एक बात कही जाती है कि व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति जो बाइडेन के ओवल ऑफिस में शायद ही कोई बैठक ऐसी होती हो, जिसमें कोई भारतीय समुदाय का व्यक्ति न हो.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *