नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने मंगलवार को एक प्यारा सा मैसेज दिया है. इसे देखकर ऋषभ पंत का दिल खुश हो जाएगा और वह और भी तेजी से ठीक होने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम में उनके कई साथी खिलाड़ी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
इस वीडियो में सबसे पहले टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बीते साल टेस्ट क्रिकेट में हमारी टीम जब भी मुश्किल में फंसी है तो आपने उसे मुश्किल से बाहर निकाला है और मैं जानता हूं यही आपका स्वभाव है और इस समय आप ऐसी ही एक और मुश्किल में हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आप उससे लड़ते हुए जल्दी बाहर आ जाओगे और टीम में वापसी करोगे. हम सभी आपका इंतजार कर रहे हैं.
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने भी ऐसा ही संदेश दिया है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुबमन गिल ने पंत को जल्दी ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी का संदेश दिया है.
बता दें बीते शुक्रवार को ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मर्सेडीज कार से एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं. फिलहाल देहदादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. 48 घंटे आईसीयू में रखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उनका जरूरी उपचार जारी है.
इस दुर्घटना के चलते पंत के टखने, घुटने और कलाई में अंदरुनी चोटों के साथ-साथ पीठ में कई खरोंचों के निशान आए हैं. जब उन्हें रुड़की में शुरुआती इलाज के बाद मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, तो पांच डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई थी.
Leave a Reply