रणजी ट्रॉफी में जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास


नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है. सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट दिल्ली के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हैं और मैच के पहले ही ओवर से दिल्ली को उन्होंने घुटनों पर ला दिया है. साल 2022 में भारतीय टीम के आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद वापसी का मौका मिला था और उस टेस्ट में शानदार बॉलिंग करने वाले उनादकट ने साल 2023 की यह उम्दा शुरुआत की है.

सौराष्ट्र के कप्तान ने मैच के पहले ओवर की अपनी तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर दिल्ली के ध्रुव शौरी, वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को आउट किया. 31 वर्षीय उनादकट ने ध्रुव शौरी को बोल्ड किया. इसके बाद वैभव रावल को विकेटकीपर हार्विक देसाई के कैच तो वहीं दिल्ली के कप्तान यश ढुल को LBW आउट कर यह हैट्रिक अपने नाम की. रणजी ट्रोफी के इतिहास में मैच के पहले ओवर में ली गई पहली हैट्रिक है. इससे पहले साल 2017-18 में कर्नाटक के पेसर विनय कुमार ने पहले और तीसरे ओवर में हैट्रिक पूरी की थी.

उनादकट एक्सप्रेस अपने पहले स्पेल में यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने दूसरे ओवर के अंत में दो और विकेट हासिल किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किए. उन्होने ललित यादव को चौथी गेंद पर जीरो पर आउट किया. दिल्ली का स्कोर उस समय छह रन पर पांच विकेट था. उन्होंने अब तक 7 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. दिल्ली की टीम 15 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 53 रन जोड़ पाई है.

नॉकआउट में जगह बनाने के लिहाज से सौराष्ट्र के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. तीन मैच बाद वह ग्रुप बी में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक मैच जीता है और दो ड्रॉ रहे हैं. मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

उनादकट इन दिनों बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बीते महीने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 10 मैचों में उनके नाम 19 विकेट थे. उनका इकॉनमी 3.33 का रहा था. इसके बाद उन्हें मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने यहां अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *