शराब के पैसे नहीं दिए तो दोस्त को खूब पीटा, फिर गुस्साए लड़के ने कर दी उसी की हत्या


नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर दोस्त को पीटने वाले एक व्यक्ति की कुछ युवकों ने गुस्से में हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि विकास ने अपने दोस्त हिमांशु को शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर पीटा था. अपमान का बदला लेने के लिए हिमांशु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विकास की हत्या कर दी.

अधिकारी ने कहा कि एक जनवरी को पुलिस को खोरा कॉलोनी में डीडीए पेपर मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन पर एक शव मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम को एक पुरुष का शव मिला, जिसका चेहरा बेरहमी से कुचला हुआ था. पुलिस ने बताया कि बाद में मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी विकास यादव उर्फ प्रवीण प्रधान (20) के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की है.

टीम ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और इलाके के कई लोगों से बात की. बाद में उन्हें पता चला कि विकास को हिमांशु उर्फ मकोई, नितिन और इलाके में रहने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था. पुलिस ने छापेमारी कर हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा, ‘उसने खुलासा किया कि विकास ने एक बार उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. जब उसने इनकार कर दिया, तो विकास ने उसे बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसने विकास को सबक सिखाने का फैसला किया.’

आरोपी ने आगे बताया कि 1 जनवरी को वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. डीडीए प्लॉट जब विकास वहां पहुंचा. विकास के साथ उनकी बहस हुई और उन्होंने उसे मार डाला. इधर पुलिस ने हिमांशु के कहने पर नितिन को भी उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसके घर से एक नाबालिग को भी पकड़ा गया. पुलिस ने कहा, ‘आरोपी व्यक्तियों की कोई पिछली संलिप्तता नहीं है. चौथे सहयोगी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है, जो फरार है.’


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *