नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज से उत्तर प्रदेश से नौ दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से शुरू होगी. आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के लाल किले के पास हनुमान मंदिर से शुरू होकर योगी आदित्यनाथ शासित उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौ दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद, ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस की यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है जो सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
आज यूपी पहुंचेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
दिल्ली पुलिस पहले ही शहर के उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में यात्रा करने वाले नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए एक एडवायजरी जारी कर चुकी है क्योंकि राहुल लाल किले के पास हनुमान मंदिर से आज यात्रा को शुरू करेंगे और यहां से गाजियाबाद में लोनी के लिए रवाना होंगे.
अखिलेश-मायावती नहीं होंगे यात्रा में शामिल
अखिलेश यादव और मायावती सहित विपक्षी नेताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को समर्थन दिया है, लेकिन इससे दूर रहने का फैसला किया है. सोमवार को अखिलेश ने राहुल को यात्रा में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और इसके सफल होने की कामना की.
अखिलेश यादव ने कहा “भारत जोड़ो यात्रा एक ऐसी भावना है जो भौगोलिक विस्तार से परे है, जहां प्रेम, अहिंसा, भावनाएं, सहयोग और भाईचारा है – सकारात्मक तत्व, जो भारत को एकजुट करने के लिए है और आशा है कि यह यात्रा इस समावेशी संस्कृति के संरक्षण के अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगी.”
राहुल गांधी ने किया था आमंत्रित
मायावती ने ट्वीट किया, “मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं और मुझे आमंत्रित करने के लिए श्री राहुल गांधी को धन्यवाद देती हूं.” एक प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बहुत से लोग प्यार फैलाना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि अखिलेश जी और मायावती जी भी नफरत नहीं चाहते. यूपी के दोनों बड़े नेताओं को नफरत के खिलाफ चल रहे इस सफर में आमंत्रित किया गया है. ”
प्रियंका गांधी भी होंगी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल
राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज से यात्रा में शामिल होंगी. दोनों बागपत से होते हुए मावी कलां, सिसाना और सरूरपुर जाएंगे. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले कैराना और शामली के कई इलाकों में जाएगी.
मंगलवार को लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद, राहुल और प्रियंका बागपत से होते हुए कैराना और शामली के कई अन्य स्थानों पर यात्रा करेंगे. 2020 से 2021 के बीच साल भर चलने वाले किसान आंदोलन में सबसे आगे रहने वाली भारतीय किसान यूनियन कल बागपत में मार्च का स्वागत करेगी जब वह कल मविकला गांव में प्रवेश करेगी.
Leave a Reply