अब सिर्फ IPL की परफॉर्मेंस से नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, BCCI ने बनाया नया नियम


नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ इंडियन प्रीमियर लीग ने भारतीय क्रिकेट को कई नामचीन स्टार दिए हैं. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक ये कुछ ऐसे नाम हैं, जो आईपीएल में चमककर टीम इंडिया में अपनी जगह बना गए. कोई शक नहीं कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए शानदार परफॉर्मेंस भी कर रहे हैं. लेकिन अब आने वाले युवा खिलाड़ियों को सिर्फ आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलेगी.

बीसीसीआई ने हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में यह साफ किया है कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा अपनी-अपनी घरेलू टीम में भी खेलना होगा और यह खुद को साबित करना होगा. हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हो गई.

वह इंग्लैंड के हाथों एक तरफा अंदाज में मैच हार गई और इससे निराश बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भाग लिया.

इस मीटिंग में वर्ल्ड कप के दौरान टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस और उनकी फॉर्म चर्चा हुई. इस वर्ल्ड कप से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इससे भारतीय टीम की रणनीतियों को झटका लगा, जिसका खामियाजा उसे सेमीफाइनल मैच में हारकर चुकाना पड़ा.

खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को परखने के लिए इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है. अब युवा खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलेगी. इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाना होगा. बताया गया कि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड का मानना है कि युवाओं की स्‍टेप बॉय स्‍टेप प्रोग्रेस पर ध्‍यान दिया जाए.

इस बात पर खास जोर दिया गया है कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलें. ताकि उनकी फिटनेस को बखूबी परखा जा सके. इस मीटिंग में और भी कई अहम फैसले लिए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए अब एक बार फिर यो यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि अब उन्हें अपनी सेहत से जुड़ा डेक्सा टेस्ट भी कराना होगा.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *