Rishabh Pant के एक्सीडेंट की खबर सुनकर चौंक गए थे ईशान किशन


नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का बीते शुक्रवार को रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में पंत को कई चोटें आई हैं और वह अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं. जैसे ही यह खबर भारतीय टीम के एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मिली तो वह हैरान रह गए.

घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान शुक्रवार को अपना रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे. इस दौरान जब वह दर्शकों के पास गए तो उन्हें पंत की दुर्घटना की जानकारी मिली और वह हैरान रह गए. बता दें पंत शुक्रवार को तड़के सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी मर्सेडीज कार का रुड़की के पास मंगलौर इलाके के मोहम्मद पुर जाट के पास ऐक्सिडेंट हो गया.

उन्हें कई चोटें आईं हैं. पंत को नींद की झपकी आई गई थी और इसके चलते उनकी कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद इसमें आग लग गई. आग लगने से पहले 25 वर्षीय पंत किसी तरह खुद को कार से बाहर निकालने में सफल रहे. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें बचाया और ऐम्बुलेंस को कॉल किया.

पंत बेहद भाग्यशाली रहे, जो इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उन्हें न तो कई फ्रैक्चर हुआ और न ही रीढ़ या ब्रेन में कोई चोट लगी है. हालांकिं घुटने में लिगामैंट और टखने में उन्हें चोट लगी है. ऐसे में उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में काफी समय लग सकता है.

इस बीच ईशान किशन को झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए पंत के एक्सीडेंट की खबर मिली तो वह हक्के-बक्के रह गए. झारखंड का सेना के खिलाफ मुकाबला चल रहा था जो उसने 9 विकेट से अपने नाम किया.

ईशान, जमशेदपुर में खेले गए इस मुकाबले में बाउंड्री के पास खड़े कुछ फैंस से मिलने गए थे. यहां जब दर्शक उनके साथ सेल्फी खिंचा रहे थे, तब उनमें से एक ने किशन को पंत के इस एक्सीडेंट के बारे में बताया और वह सुनकर हैरान रह गए. ईशान ने पहले तो हैरानी से सिर्फ ‘क्या…’ का रिऐक्शन दिया. इसके बाद उन्होंने दोबारा पूछा- ‘क्या बात कर रहे हो यार. सीरियस है क्या.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंत को लगी चोट के बाद ऐसा लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज चुनना होगा जिसमें ईशान का नाम दौड़ में शामिल है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *