नई दिल्ली, 02 जनवरी 2023\ शुक्रवार को हुई कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. डॉक्टरों की टीम ने पंत की हालत में सुधार देखने के बाद उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. यानी वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वह अपने घर लौट जाएंगे. फिलहाल पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. साथ ही ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है.
भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का दो दिन पहले दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के निकट मंगलौर इलाके के मोहम्मद पुर जाट के पास ऐक्सिडेंट हो गया था. वह अपनी मर्सेडीज कार में सवार थे और यहां नींद की झपकी आने के चलते उनकी कार अनियंत्रित हो गई, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें आग लग गई थी, गनीमत रही कि पंत आग लगने से पहले ही कार से बाहर आ गए थे.
वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को पहले रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
25 वर्षीय पंत की दुर्घटना की खबर से भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई थी. उतराखंड के मुख्यमंत्री को भी जब उनके हादसे की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों को फोन कर पंत का हालचाल जाना और प्रशासन की ओर से उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने के निर्देश दिए थे.
Leave a Reply