करियर की शुरुआत में ही विद्या बालन पर लग गया था ‘मनहूस लड़की’ का टैग

0

नई दिल्ली, 01 जनवरी 2023\ बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के लिए आज (1 जनवरी) डबल पार्टी डे है, क्योंकि वो एक तरफ नए साल का जश्न मना रही हैं, तो वहीं आज उनका जन्मदिन भी है. विद्या का जन्म आज ही के दिन 1979 में हुआ था, वो 44 वर्ष की जरूर हो गई हैं, लेकिन उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा बिल्कुल हीं लगाया जा सकता. सोशल मीडिया पर फैंस और उनके चाहने वाले नए साल के साथ-साथ विद्या को जन्मदिन की भी बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज हम आपको को उनकी लाइफ से जुड़ी कई ऐसे दिलचस्प बातों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपने बहुत कम पढ़ा या सुना होगा.

टीवी शो से शुरू किया करियर

विद्या बालन का जन्म मुंबई के चेंबूर में एक तमिल फैमिली में हुई था, उन्होंने बेहद छोटी उम्र से ही फिल्मों में अपना करियर बनाने का सपना देख लिया था. उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में एकता कपूर के शो ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें लगातार सफलता मिलती गई. विद्या बालन बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित से काफी प्रभावित थीं. उन्हें देखकर ही विद्या ने एक्टर बनने का सपना देखा. टीवी शो में डेब्यू के बाद विद्या ने तमिल और मलयालम फिल्मों में भी ट्राई किया, लेकिन वो असफल रहीं.

लोगों ने कहा मनहूस

विद्या बालन को स्ट्रगल के दिनों में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म ‘चक्रम’ में काम करने का ऑफर मिला, जिसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था. एक समय ऐसा भी था जब विद्या ने 6 महीने में 12 फिल्में साइन कीं. लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और मोहनलाल व डायरेक्टर के बीच मतभेद की वजह से वो फिल्म बीच में ही रोक दी गई और कभी बन ही नहीं पाई. इसके लिए विद्या बालन को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोषी ठहराया गया और मनहूस करार दिया गया.

अपनी बॉडी से होने लगी थी नफरत

इसके बाद उन्हें बाकी फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया. विद्या बालन को सिर्फ बाहरी लोगों से ही नहीं बल्कि खुद से भी नफरत होने लगी थी. उन्हें कई बार उनकी बॉडी को लेकर ट्रोल किया जाता था. उन्हें भी खुद की बॉडी से नफरत होने लगी थी, विद्या ने खुद कहा था, मैंने अपनी बॉडी से लंबी लड़ाई लड़ी है. मैं अपने शरीर से नफरत करने लगी थी, काफी गुस्सा था. हालांकि बाद में विद्या ने खुद को फिट बनाया और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. 14 दिसंबर, 2012 को विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *