चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने अमेरिका में चीनी राजदूत को बनाया देश का नया विदेश मंत्री
नई दिल्ली,31 दिसंबर 2022\ चीन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका में पदास्थापित चीनी राजदूत को चिन गांग (Qin Gang) को देश का नया विदेश मंत्री बनाया है. मौजूद विदेश मंत्री वांग यी को पद से हटा दिया गया है. चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि यह निर्णय 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने लिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि किन (56) वांग यी की जगह ले रहे हैं, जो अब सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और राज्य पार्षद हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है चिन गांग (Qin Gang) कब से नई जिम्मेदारी संभालेंगे. माना जा रहा है कि जल्द ही वे विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
गुरुवार को चीनी राजदूत ने वाशिंगटन को चेतावनी दी थी कि वह ताइवान की भविष्य की स्थिति को लेकर बीजिंग के साथ युद्ध का सामना कर सकता है. किन ने यूएस-आधारित प्रकाशन एनपीआर को बताया, यदि ताइवान के अधिकारी, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गले लगाए गए, स्वतंत्रता के लिए सड़क पर चलते रहे तो यह सबसे अधिक संभावना है कि चीन और अमेरिका के बीच गतिरोध और बढ़ेगा.