उर्फी जावेद की दिलकश अदा टीशर्ट एक ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट, देख बढ़ जाएगी दिल की धड़कने

0

मुंबई,22 दिसम्बर 2022\ सोशल मीडिया की हॉट एंड सिजलिंग क्वीन उर्फी जावेद अब एक बार फिर अपने हॉट लुक के कारण चर्चा  में हैं । जैसा की हम जानते है उर्फी सोशल मीडिया(social media ) पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज को लेकर लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं।एक बार फिर उर्फी का अतरंगी अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है देखिये तस्वीरें

इंस्टाग्राम में डाला वीडियो

उर्फी जावेद एक बार फिर वह अपने ताजा वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।  उन्होंने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है।जिसमें वह टीशर्ट पहनकर अपनी लंबी चोटी घुमा रही हैं।देखते ही देखते उनकी टीशर्ट एक ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट में बदल जाती है।

 फैंस का जीता  दिल 

इस वीडियो में उर्फी की लंबी मोटी चोटी और माथे पर झूलती लटों ने सबका ध्यान खींचा है. कई लोग उन्हें पुरानी फिल्मों की हीरोइन कह रहे हैं तो कई उनसे सच में बाल बढ़ाने की गुजारिश कर रहे हैं।  उर्फी का ये अचानक लुक बदलने वाला अंदाज भी लोगों के पसंद आ रहा है।

बात अगर करियर की

आपको बता दे कि उर्फी बीते साल बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। जिसके बाद से ही शो के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं. कभी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया कभी उनपर प्यार बरसाया तो कभी उन्हें जावेद अख्तर की नातिन ही बता डाला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें