घाटी की जीवन रेखा और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला हाइवे बंद, ये है वजह


नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2022\ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवल पुल के पास पत्थर गिरने के कारण यातायात बंद कर दिया गया है. जम्मू और कश्मीर यातायात पुलिस ने कहा कि, देवल पुल के पास एक बड़े पत्थर के खिसकने के कारण किसी भी वाहन को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के दोनों ओर को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मुगल रोड और एसएसजी रोड ट्रैफिक मूवमेंट के लिए थे. राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. आवश्यक वस्तुओं और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से होकर गुजरते हैं और कश्मीर से देश के बाकी हिस्सों के लिए फल ले जाने वाले ट्रक इसी सड़क से गुजरते हैं.

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में अधिक ठंड की वजह से भी राजमार्ग की आवाजाही पर प्रभाव पड़ता है. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि पूरे कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया, क्योंकि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि ‘चिल्लाई कलां’ से एक दिन पहले तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

उन्होंने कहा कि कल रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग रिसॉर्ट में तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ‘चिल्लाई कलां’ 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा.

इसके अलावा उत्तर भारत में शीत लहर के प्रकोप के साथ मंगलवार को कड़ाके की ठंड पड़ी, जबकि घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जगहों पर दुर्घटनाएं हुईं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.

कोहरे के कारण पंजाब में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. दिल्ली सहित सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *