कोरोना की स्थिति खतरनाक, मनीष तिवारी बोले- तुरंत रद्द की जाए चीन की फ्लाइट


नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2022\ चीन को कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हाहाकार मच रहा है और इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण चीन में 2.1 मिलियन लोग मारे जा चुके हैं. एक तरफ चीन कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन का सीमा विवाद भी भारत के साथ चल रहा है. बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प देखने को मिली थी. इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से एक अपील की है.

मनीष तिवारी ने चीन में कोविड 19 की भयानक स्थिति को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चीन से आने जाने वाली सभी उड़ानों तो तुरंत निलंबित कर देना चाहिए. अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक नए घातक संस्करण के उभरने की संभावना के मद्देनजर भारत को कोविड नियमों को फिर से लागू करने को लेकर विचार करना चाहिए.

चीन में बढ़ रहे मामले

चीन में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लॉगू थी. इस नियम के विरूद्ध चीन की जनता सड़क पर उतरी और जमकर चीनी सरकार के खइलाफ प्रदर्शन किया गया जिसके बाद कोविड 19 नियमों में ढील दी गई. इसके बाद से चीन में कोरोना महामारी ने रफ्ता पकड़ ली और अब दुनियाभर के देशों के लिए संकट खड़ा हो गया है.

भारत सरकार अलर्ट

कोरोना संक्रमण के चीन में बढ़ रहे मामलों के कारण भारत सरकार अब अलर्ट मोड में आ चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 21 दिसंबर यानी आज इस बाबत हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. वहीं कोरोना से निपटने को लेकर भी कई फैसले किए जा सकते हैं.

राज्यों को आदेश जारी

कोरोना के चीन में बढ़ रहे मामले अब चिंता का विषय बन चुके है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपन प्रयोगशाला भेजा जाए जिससे यह पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं आया है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *