केंद्र सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के विकास की राह में आई कई बाधाओं को रेड कार्ड दिखाया है: PM मोदी

0

शिलांग,18 दिसम्बर 2022\ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने आठ साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह में आयी सभी बाधाओं को दूर कर दिया है. पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के मौके पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रदान की गई बेहतर हवाई सेवाओं से कृषि उत्पाद के निर्यात में मदद मिल रही है जिससे किसानों को फायदा पहुंच रहा है. कतर में फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की राह में आई कई बाधाओं को ‘रेड कार्ड’ दिखाया है.

पीएम मोदी ने कहा, मैं त्रिपुरा के लोगों का अभिनंदन करता हूं कि आप सबके प्रयास से यहां स्वच्छता से जुड़ा बहुत बड़ा अभियान आपने चलाया है. बीते 5 वर्षों में आपने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है. इसी का परिणाम है कि इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है.

पीएम मोदी ने कहा, आज डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

26 मिनट के भाषण में भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा और वोटबैंक की राजनीति की बात

प्रधानमंत्री ने अपने 26 मिनट के भाषण में कहा, भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा और वोटबैंक की राजनीति जैसी बाधाओं को हटाया गया. पीएम मोदी ने कहा, पहले पूर्वोत्तर को बांटने के प्रयास किए गए लेकिन अब हम इस तरह के प्रयासों को रोक रहे हैं. .

क्षेत्र के आठ राज्यों अष्ट लक्ष्मी, आठ नींव स्तंभ पर काम करना चाहिए

PM मोदी ने क्षेत्र के विकास में एनईसी के योगदान की भी सराहना की. क्षेत्र के आठ राज्यों को अष्ट लक्ष्मी बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को पूर्वोत्तर के विकास के लिए आठ नींव स्तंभ पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये आठ नींव स्तंभ शांति, ऊर्जा, पर्यटन, 5जी कनेक्टिविटी, संस्कृति, प्राकृतिक खेती, खेल और सामर्थ्य है.

डबल इंजन सरकार  फिजिकल और डिजिटल पर ही नहीं सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही

आज त्रिपुरा को अपना पहला डेंटल कॉलेज मिला है. इससे त्रिपुरा के युवाओं को यहीं पर डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा. आज त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक गरीब परिवार अपने नए पक्के घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं. डबल इंजन सरकार सिर्फ फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नहीं बल्कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रही है.

आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती

PM मोदी ने कहा, डबल इंजन सरकार बनने से पहले तक सिर्फ 2 बार त्रिपुरा की नॉर्थ ईस्ट की चर्चा होती थी. एक जब चुनाव होते थे और दूसरा जब हिंसा की घटना होती थी, आज त्रिपुरा की चर्चा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है.

उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं. ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे.

अटल जी की सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट की व्यवस्था की

प्रधानमंत्री ने कहा, अटल जी की सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट की व्यवस्था की. जबसे आपने दिल्ली में हमें अवसर दिया है, तबसे जनजातीय समुदाय से जुड़े हर मुद्दे को हमने प्राथमिकता दी है.

पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार

प्रधानमंत्री ने कहा, त्रिपुरा के जरिए अब नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल ट्रेड का भी एक गेटवे बन रहा है. अगरतला अखौरा रेलवे लाइन से व्यापार का नया रास्ता खुलेगा. इसी तरह भारत, थाइलैंड, म्यामांर हाइवे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए नॉर्थ ईस्ट दूसरे देशों के साथ संबंधों का द्वार भी बन रहा है.पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार है और यह पूरे क्षेत्र के विकास का केंद्र बन सकता है.

कई शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए

क्षेत्र की इस क्षमता का लाभ उठाने के लिए भारत-म्यांमा-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग और अगरतला-अखौरा रेल जैसी परियोजनाओं पर काम हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कई शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, अंतर-राज्यीय सीमा समझौते किए गए और चरमपंथ की घटनाओं में कमी आई है.

हवाई अड्डों की संख्या नौ से बढ़कर 16 हो गई

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या नौ से बढ़कर 16 हो गई है और उड़ानों की संख्या बढ़कर लगभग 1,900 हो गयी है, जो 2014 से पहले लगभग 900 थी. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के कई राज्य रेलवे के मानचित्र पर आए हैं और जलमार्गों के विस्तार के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

क्षेत्र में 2014 के बाद से राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 50 फीसदी तक बढ़ायी गई

पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्र में 2014 के बाद से राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 50 फीसदी तक बढ़ाई गई है. उन्होंने पनबिजली और पर्यटन क्षेत्रों की संभावना पर भी बात की. एनईसी पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी हैं. इस क्षेत्र में आठ राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं. पूर्वोत्तर परिषद का गठन संसद के एक कानून के जरिए 1971 में किया गया था. हालांकि, इसका औपचारिक उद्घाटन सात नवंबर, 1972 को किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे.

परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी नींव भी रखी

प्रधानमंत्री ने Rs 4,350 करोड़ रूपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी नींव भी रखी. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें ‘न्यू शिलांग टाउनशिप’ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-शिलांग भी शामिल है. आज सुबह यहां पहुंचे प्रधानमंत्री पहले ‘स्टेट कन्वेंशन सेंटर’ में एनईसी के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों तथा गणमान्य लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पिछले 50 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास में एनईसी के योगदान संबंधी पुस्तिका ‘गोल्डन फुटप्रिंट्स’ का भी विमोचन किया. एनईसी के 50 साल के सफर पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गई.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें