भोपाल,11 दिसम्बर 2022 /
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर के वार्ड 64 स्थित शंकरपुर में 2 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे 33 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र का रविवार को भूमि-पूजन किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में जहाँ भी आवश्यकता होगी वहाँ सब स्टेशन बनाये जाएंगे। आने वाले 20 वर्ष को ध्यान में रख कर क्षेत्र में विद्युत का कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में निर्वाध रूप से बिजली मिलती रहे। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि विद्युत उप केन्द्र बन जाने से इस क्षेत्र के लगभग 8 से 10 गाँव में विद्युत समस्याओं से निजात मिलेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि बदनापुरा, शंकरपुर, रेशमपुरा, पुरानी छावनी और थर आदि जगहों के लगभग 2500 उपभोक्ता को इस सब स्टेशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुरार, अडूपुरा एवं फूलबाग पर बड़े विद्युत स्टेशन बनाये जा रहे हैं। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिये अलग से 11 के.व्ही. फीडर का निर्माण किया जायेगा, जिससे औद्योगिक इकाइयाँ निर्वाध रूप से चालू रह सकें। इस उप केन्द्र से ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को शहरी क्षेत्र से अलग कर एक नये 11 के.व्ही. फीडर का निर्माण किया जायेगा। 11 के.व्ही. फीडरों की लम्बाई कम होने से क्षेत्र के उपभोक्तओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत की आपूर्ति की जा सकेगी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि शंकरपुर में विद्युत केन्द्र की स्थापना से कृषि कार्य के लिये भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आवासीय बस्तियों के विस्तार से बिजली की आवश्यकता भी बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रख कर ही शंकरपुर में 33 के.व्ही. विद्युत उप केन्द्र खोला जा रहा है। उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि 33 के.व्ही. सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 5 नये विद्युत सब स्टेशन बनने वाले हैं। स्थान का भी चयन हो गया है। स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Leave a Reply