हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का बयान
शिमला,09 दिसम्बर 2022\ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे हैं। हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे। हम ‘ऑपरेशन लोटस’ से नहीं डरते, ये आंकड़े जारी रहे तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं और शाम तक फैसला करेंगे कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की मांग अन्य राज्यों ने भी की थी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और उनके कर्मचारियों द्वारा इसकी मांग की गई थी। कारणों का विश्लेषण किया जाएगा लेकिन उत्तर भारत में कई साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है। इससे मनोबल बढ़ेगा और अन्य राज्यों पर प्रभाव पड़ेगा। अगले साल जब चुनाव आएगा – राजस्थान, छत्तीसगढ़ में – आप देखेंगे कि एक संदेश भेजा गया है।
प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और बहुमत के लिए 35 सीटों की आवश्यकता रहती होती है। रुझानों में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हिमाचल में पहली बार चुनाव लड़ रही AAP का खाता तक नहीं खुल सका।