मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में आए 27 लाख से अधिक आवेदन

0

भोपाल,09 नवम्बर 2022 /
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के लिए 8 दिसम्बर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परिवर्तन के लिए 27 लाख 8 हजार 128 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नए मतदाता बनने के लिए भी युवाओं ने बढ़-चढ़ कर आवेदन किया।

प्रदेश में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में फार्म-6 के 17 लाख 40 हजार 918, फार्म-7 के 4 लाख 56 हजार 511 और फार्म-8 के 5 लाख 10 हजार 698 आवेदन आए हैं। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 9 से 26 दिसम्बर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद भी नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया जारी रहेगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन से किये जा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी डॉट इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *