नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के नतीजे आने लगे हैं. कई सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. भाजपा ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 156 सीट पर, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी (आप) 5 सीट पर आगे चल रही है. ‘आप’ के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है
-
सूत्रों के हवाले से खबर- 12 दिसंबर को 2 बजे गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पर होगा शपथग्रहण समारोह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों शामिल होंगे समारोह में
-
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव जीत गए हैं.
-
-
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है और 150 सीटों पर आगे है.
-
आम आदमी पार्टी के तीन बड़े चेहरे मेसे दो हारे एक हार की तरफ-इसुदान गढवी अपनी सीट हारे-अल्पेश कथेरिया अपनी सीट हारे-गोपाल इटालिया हार की तरफ
-
गुजरात के जामबुसर से बीजेपी के देवकिशोर दासजी चुनाव जीते
-
गुजरात के मांडवी-2 से बीजेपी उम्मीदवार अनिरुद्ध भाई दवे की जीत
-
वडगाम सीट : भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे चर्चित नेता जिग्नेश मेवाणी
-
मोरबी सीट पर भाजपा के अमृतिया कांतिलाल 54216 मतों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
Leave a Reply