गुजरात में बीजेपी की एकतरफा जीत, भूपेंद्र पटेल बने रहेंगे सीएम, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण


नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के नतीजे आने लगे हैं. कई सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. भाजपा ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 156 सीट पर, कांग्रेस 18 और आम आदमी पार्टी (आप) 5 सीट पर आगे चल रही है. ‘आप’ के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है

  • 1:53 PM IST

    सूत्रों के हवाले से खबर- 12 दिसंबर को 2 बजे गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पर होगा शपथग्रहण समारोह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों शामिल होंगे समारोह में

  • 1:20 PM IST

    गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव जीत गए हैं.

  • 1:13 PM IST

    चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में बीजेपी 3 सीटें जीत चुकी है और 150 सीटों पर आगे है.

  • 1:05 PM IST
    आम आदमी पार्टी के तीन बड़े चेहरे मेसे दो हारे एक हार की तरफ
    -इसुदान गढवी अपनी सीट हारे
    -अल्पेश कथेरिया अपनी सीट हारे
    -गोपाल इटालिया हार की तरफ
  • 12:31 PM IST
    गुजरात के जामबुसर से बीजेपी के देवकिशोर दासजी चुनाव जीते
  • 12:22 PM IST

    गुजरात के मांडवी-2 से बीजेपी उम्मीदवार अनिरुद्ध भाई दवे की जीत

  • 12:15 PM IST
    वडगाम सीट : भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे चर्चित नेता जिग्नेश मेवाणी
  • 12:13 PM IST
    मोरबी सीट पर भाजपा के अमृतिया कांतिलाल 54216 मतों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *