लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर


नई दिल्ली,05 दिसम्बर 2022\ पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैच खेल रही इंग्लैंड के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. टीम के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन  पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह अब जल्द स्वदेश लौटेंगे.

29 साल के ऑलराउंडर ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में नाबाद 7 रन बनाए थे.

वह अब मंगलवार को स्वदेश लौट जाएंगे और फिर अपना रिहैब शुरू करेंगे. इंग्लैंड ने अभी तक लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुल्तान में खेला जाएगा.

पहले टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 343 रनों का लक्ष्य मिला है.मेजबान टीम ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन 2 विकेट पर 80 रन से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के जीत के लिए अभी 251 रनों की और दरकार है. सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान इस समय क्रीज पर टिके हुए हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *