हर ट्रांजैक्शन पर पाएं 1% कैशबैक, लाइफटाइम फ्री है कार्ड


नई दिल्ली,03 दिसम्बर 2022\ भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के बाद लेजीपे कार्ड (LazyPay Card) की सर्विस 1 दिसंबर से बंद कर दी गई है. दरअसल, आरबीआई गाइडलाइंस में ग्राहकों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स पर कर्ज सुविधा की पेशकश से मना किया गया है. अब प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा देने वाली कंपनी लेजीपे (LazyPay) ने मिलकर आरबीएल बैंक लेजीपे क्रेडिट कार्ड (RBL Bank LazyPay Credit Card) को लॉन्च किया. फिलहाल आरबीएल वेबसाइट पर इस कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है लेकिन लेजीपे अपने कस्टमर से अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन ले रही है.

लाइफ टाइम फ्री है कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में 1 फीसदी के हिसाब से अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *