दिसंबर माह के लगते ही 266 दीपों से जगमगाया पवित्र जैतखाम

0

रायपुर 2 दिसंबर 2022/
रायपुर / छ.ग. की पावन धरा गिरौदपुरी में सन 1756 को अवतरित सतनामी समाज के अराध्य बाबा गुरु घासीदास की इस माह 18 दिसंबर को 266 वीं जयंती पर्व है जिसे लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह व्याप्त है। दिसंबर माह के लगते ही गुरु पर्व का आगाज हो जाता है जो लगातार 31 दिसंबर तक चलता है ।
इसी कड़ी में 01 दिसंबर (गुरुवार) को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने डॉ. अंबेडकर नगर, मिनीमाता चौक,मंगल बाजार गुढ़ियारी स्थित पवित्र जैतखाम में 266 दीप जलाकर “जय जय सतनाम” की जैघोष व मंगल आरती के साथ पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए खुशहाली की कामना की
इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन के.पी. खण्डे जी, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे. आर. सोनी, क्षेत्र के पार्षद एवं जिलाध्यक्ष सुंदरलाल जोगी, प्रवक्ता चेतन चंदेल, आर.के. पाटले,अगम अनंत, हीरा सायसेरा, पं. अंजोर दास बंजारे, भीखम बंजारे, ईश्वर जोगी, बालकृष्ण जांगड़े, राधे घृतलहरे, मदन मारकंडे, नितेश, खिलेश्वरी मारकंडे, उषा बंजारे, रुखमणी, कल्याणी, नर्मदा मारकंडे, शीला, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व युवाओं की टीम उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *