भूपेश बघेल संभालेंगे भानुप्रतापपुर का रण, तीन दिनों तक करेंगे जनसभाएं
रायपुर 2 दिसंबर 2022/
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल गुजरात से लौटने के बाद अब भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे। वह तीन दिन तक लगातार यहां ताबड़तोड़ जनसभाएं व रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापारा में चुनावी सभा करेंगे। 01 दिसंबर को दुर्गुकोंदल और चारामा में चुनावी सभा करेंगे। 03 दिसंबर को वह कोरर और लखनपुरी में सभा करेंगे। तीन दिन में आठ चुनावी सभाएं होगी। मुख्यमंत्री अपनी चुनावी सभा में कोई बड़ा वादा भी कर सकते हैं। यहां कांग्रेस की ओर से दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया गया है। सावित्री के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ये सभाएं अहम होंगी। यहां 05 दिसंबर को मतदान होगा और 08 दिसंबर को मतगणना होनी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी से भानुप्रतापपुर के विधायक रहे मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद से यह सीट खाली हुई है। मंडावी का इसी वर्ष 16 अक्टूबर को निधन हो गया था।
मतदाताओं का विवरण
प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पांचवां उपचुनाव होगा। निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,678 है जिनमें से 95,186 पुरुष मतदाता, 1,00,491 महिला मतदाता और 01 तृतीय लिंग मतदाता है। 2018 के चुनाव के समय यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,90,164 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 5,514 की वृद्धि हुई है।
मतदान का समीकरण
256 मूल मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 17 शहरी और 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमें से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इसके अलावा पांच संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा, पांच आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है। 2018 के चुनाव के दौरान भी यहां मतदान केंद्रों की संख्या 256 थी।