विश्व एड्स दिवस पर 1 दिसंबर को छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली

0

रायपुर। विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर 2022 को सुबह नगर पालिका निगम व्हाईट हाउस गार्डन से कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गई । 700 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने इस जागरुकता रैली में भाग लिया। यह रैली नगर पालिका निगम गार्डन से महिला थाना चौक, ओस ीएम चौक होते हुए आकाशवाणी होते हुए नगर पालिका निगम गार्डन में समाप्त हुई । रैली का शुभारंभ संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह परियोजना संचालक श्री भीम सिंह तथा अतिरिक्त परियोजना संचालकन डॉ. खेमराज सोनवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया ।

 

इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम ‘‘समानता’’ है। इस अवसर पर संचालक स्वास्थ्य सेवायें सह परियोजना संचालक ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए आहवानित किया कि, राष्ट्रीय एड्स एवं एस.टी.आई. नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप समाज में एच.आई.व्ही. के साथ जी रहे लोगों का समानता के साथ जीवन जिने का अधिकार है और भेदभाव को खत्म करने के लिए स्वयं सेवक बनकर प्रयास करें। जो भी एच.आई.व्ही. संक्रमित हैं और राज्य के 08 ए.आर.टी. केन्द्रों में से नजदीक के ए.आर.टी. केन्द्र में अपना पंजीयन नहीं कराए हैं वे अपना पंजीयन कराऐं तथा निःशुल्क ए.आर.टी. दवाऐं प्राप्त कर उसका नियमित सेवन करें।
 यूं भी एन.एस.एस., एन.सी.सी, स्काउट मंे हमारा सामाजिक दायित्वों के प्रति काम करना अनिवार्य उद्देश्य होता है, इसलिए भी हमें एचआईवी की रोकथाम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। लोगो को एचआईवी टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी भी सभी को देनी चाहिए।
इस जागरुकता रैली में जे.वाई. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, दुर्गा महाविद्यालय, गुरुकुल महाविद्यालय, महंत कॉलेज, गर्व्हमेन्ट को-एड पॉलीटेक्नीक कॉलेज, जे आर दानी स्कूल, महादेव राव सप्रे स्कूल, जे. एन. पांडे मल्टी परपस स्कूल, हिन्दु हाई स्कूल के नोडल अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं तथा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। राज्य के सभी जिलों में ‘‘विश्व एड्स दिवस’’ पर जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *