रायपुर 1 दिसंबर 2022/
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन के दिशानिर्देश पर सिविल सर्जन डॉ एस आर चुरेंद्र,जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय परिसर बेमेतरा में 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल में उपस्थित मरीजों उनके परिजन
अस्पताल स्टॉफ को नोडल एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ एस के शर्मा ने एच आई वी/ एड्स के संक्रमण व उनके बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी वहीं सिविल सर्जन डॉ एस आर चुरेंद्र ने अस्पताल स्टॉफ को भी चिकित्सकीय कार्य समय सावधानी के साथ एच आई वी संक्रमण से बचने गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कार्य बिना भेद भाव के साथ करने कहा साथ ही सभी को समानता सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है,चाहे वह एचआईवी संक्रमित व्यक्ति ही क्यों न हो पर शपथ दिलाई गई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे ने मितानिन दीदी को जीतने भी गर्भवती महिलाएं है उनके प्रथम तिमाही में एचआईवी , सिफीलिस की जांच करवाने साथ में टी बी मरीजों का भी एच आई वी जांच अनिवार्य रूप से करवाने कहा, आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक ने बताया बेमेतरा जिला में तीन आईसीटीसी केंद्र सीएचसी बेरला, सीएचसी साजा और जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आईसीटीसी के साथ (यौन रोग) एस टी आई केंद्र और लिंक ए आर टी सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें जांच में एचआईवी संक्रमण मिलने पर पहले दुर्ग ए आर टी केंद्र से लिंक करवाया जाता है तत्पश्चात उन्हें पहले वहां उनका ट्रीटमेंट ए आर टी चलता है सब सही रहने पर मरीजों को बार बार दवाई के लिए दुर्ग जाने न पड़े इसलिए उन्हें लिंक ए आर टी बेमेतरा से दवाई सुविधा प्रदान किया गया है ,लेब टेक्नोलॉजी स्ट संजय कुमार तिवारी ने एच आई वी/एड्स जांच की गोपनीयता व विश्वनीयता राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के गाइडलाइन का पालन करते हुए आईसीटीसी के कार्य पर जानकारी दी एस टी आई परामर्शदाता वीनेश्वर जायसवाल ने यौन रोग से एचआईवी फैलने की जानकारी के साथ बचाव के उपाय के लिए जानकारी दी, उक्त कार्यक्रम में एनजीओ के जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी,स्थानीय पैरामेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टाफ के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,मरीज उनके परिजन उपस्थित रहे ।
Leave a Reply