PM मोदी का 1-2 दिसंबर का गुजरात दौरा, 2 दिन में करेंगे 7 जनसभाएं और रोड शो


नई दिल्ली,30 नवम्बर 2022\ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. गुरुवार (1 दिसंबर) को पहले चरण की वोटिंग है. अब दूसरे चरण (5 दिसंबर) के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. गुजरात गृह नगर होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 1 और 2 दिसंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कुल 7 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग के बीच पंचमहल के कलोल, छोटा उदयपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैली करेंगे. यहां 5 दिसंबर को दूसरे फेज में मतदान होना है. कलोल में गुरुवार सुबह 11 बजे, बोडेली में 12:30 और हिम्मतनगर में 2:45 बजे पीएम मोदी की रैलियां शेड्यूल हैं. इसके बाद पीएम मोदी गुरुवार की रात गांधीनगर में ठहरेंगे.

इसके बाद 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी बनासकांठा के कनकराज, पाटन, सोजितरा और अहमदाबाद में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. कनकराज में रैली सुबह 11 बजे, पाटन में 12:30 बजे, सोजितरा में 2:45 बजे और अहमदबाद में आखिरी रैली शाम 7 बजे होगी.

गुजरात चुनाव के लिए पीएम मोदी ने 20 नवंबर को सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर चुनावी प्रचार अभियान का आगाज किया था. अहमदाबाद में 2 दिसंबर को रोड शो और रैली के साथ बीजेपी का प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी अब तक 20 रैलियां कर चुके हैं. इसके साथ ही वह दो कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. इस तरह दूसरे दौर के मतदान से पहले पीएम मोदी गुजरात में 27 सभाओं को संबोधित कर चुके होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने 34 सभाओं को संबोधित किया था.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *