छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा


दुर्ग,28 नवम्बर 2022 /
वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स, तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l

इस पर तहसीलदार दुर्ग की ओर से मंगलवार को दावा आपत्ति मंगाया गया है l दावा आपत्ति करने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे हैं l तहसील कार्यालय के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है l जिसमे महिलाएं भी शामिल है l तहसील कार्यालय के बाहर एक स्टाल भी लगाया गया है l जहां लोगों को दावा आपत्ति के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है l
जमीन पर वक्फ बोर्ड के आधिपत्य को लेकर मंगाई गई दावा आपत्ति पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है l नाराज लोग तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी कर रहे हैं l
भाजपा नेता हुए सक्रिय
शहर की जमीन पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने आधिपत्य का दावा करने के बाद दुर्ग के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं l भाजपा नेता भी दावा आपत्ति लगा रहे है और अन्य लोगों से भी करवा रहे है l जिसमें जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुनील साहू, मुकेश बेलचंदन, हिंदू वादी संगठन के लोग भी शामिल हैंl


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *