रायपुर 28 नवंबर 2022/
74वें* *एन सी सी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो 74 वे एन सी सी दिवस के अवसर पर दिनाक 27 नवम्बर 2022 को 5सी जी सी टी आई एनसीसी कम्पनी के अन्तर्गत कृषि महाविधालय रायपुर के कैडेटों द्वारा बृछारोपण, साईकिल रैली, नशा मुक्ति अभियान एवम रक्त दान कार्यक्रम में भाग लिया I. *बृछारोपण कार्यक्रम* कैडेटों ने विश्वविद्यालय संग्रहालय के समीप आयोजित बृछारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर आम,नीम और अशोक के पौधे लगाए गए और
इनकी देखभाल की जिमेदारी ली । विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ जी एल शर्मा ने इस अयोजन में कैडेटों को सहयोग प्रदान किया । *सायकिल रैली* कैडेटों द्वारा कृषि महाविधालय प्रांगण से ग्राम धरमपुरा 3 किलोमीटर तक आयोजित साइकिल रैली में भाग लिया एवम ग्राम धरमपुरा के बच्चो और ग्रामीणों को एन सी सी के महत्व को समझाया। *नशा मुक्ति अभियान*। नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत ग्राम धरमपुरा में रैली, नुक्कड़ नाटक एवम नारे लगाए गए। *”हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्ति हो देश हमारा,”*। कार्यक्रम के अयोजन में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, कृषि महाविधालय के अधिष्ठाता डॉ के एल नंदेहा और 5 सी जी सी टी आई एन सी सी कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल राकेश बुधानी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी मेजर(डा) जी के श्रीवास्तव, केयर टेकर डॉ विनोद नायक, डॉ ऐश्वर्या ललित टंडन, ग्राम धरमपुरा के , डॉ बसंत साहू, श्री गेंद लाल साहू, नोहर लाल साहू, सेवा राम पटेल , सीनियर अंडर आफिसर योगेश कुमार साय,जूनियर अंडर आफिसर टिकेश्वर साहू सहित 54 कैडेट उपस्थित थे। कार्यक्रम के समाप्ति पर एन सी सी अधिकारी मेजर(डॉ) जी के श्रीवास्तव ने सभी ग्रामीणों एवम कैडेटों को एन सी सी दिवस की बधाई दी और साथ ही कार्यक्रम में भाग एवम सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
Leave a Reply