नई दिल्ली,25 नवम्बर 2022\ उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. बता दें कि टी-20 सीरीज में उमरान को मौका नहीं मिला था. ऐसे में आज यानि पहले वनडे में धवन की कप्तानी में उमरान को वनडे में अपना पहला मैच खेलना का मौका मिला. मैच में 11वें ओवर में उमरान को पहली बार वनडे में गेंद डालने का मौका मिला. अपने वनडे करियर की पहली गेंद उमरान ने 145.9kph की स्पीड से फेंकी थी, तो वहीं दूसरी गेंद उमरान ने 1473.3kph की रफ्तार के साथ फेंकी, अपने वनडे करियर के पहले ओवर की तीसरी गेंद जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 145.6kph की रफ्तार के साथ करने का कमाल किया.
इसके बाद अपनी चौथी गेंद 147.3kph की रफ्तार से फेंकी, इसके बाद ओवर की अगली गेंद यानि पांचवीं गेंद 137.1kph की ऱफ्तार से करी, अपने वनडे करियर के पहले ओवर की आखिरी गेंद को उमरान ने 149.6kph की रफ्तार के साथ फेंककर दिखा दिया है कि वो अपनी रफ्तार से सौदा नहीं करने वाले हैं. बता दें कि उमरान ने अपने वनडे करियर की पहली गेंद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को करी थी. पहले ओवर में उमरान ने 4 रन खर्च किए. सोशल मीडिया पर उमरान को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.
Leave a Reply