डेब्यू मुकाबले में ‘जम्मू एक्सप्रेस’ उमरान मलिक ने दिखाया रफ्तार का ट्रेलर


नई दिल्ली, 25 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. वही आज टीम में दो तेज़ गेंदबा़जों का डेब्यू भी हुआ है. बात करें टीम में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर डेब्यू करने वाले जम्मू एक्सप्रेस उमरान मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार लय में गेंदबाज़ी की. अपनी गेंदबाज़ी के दौरान उमरान मालिक ने अपने डेब्यू मुकाबले में 153.4 की रफ़्तार से सबसे तेज गेंद डाली तो वही उनकी गेंदबाज़ी की औसत स्पीड 145.8  की रही. उमरान मालिक ने अपने स्पेल के दौरान 84.7 कि.मी/घंटे की रफ्तार से धीमी गेंद डाली और उस गेंद पर उमरन मलिक को डेरिल मिशेल का विकेट भी मिला. वनडे टीम में डेब्यू करने के साथ ही उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी का कहर बरपाया. ऐसे में अगले साल होने वाले विश्व कप मुकाबले के लिए भी अब उमरान मलिक पर सबकी निगाहें होंगी लेकिन वही दूसरी तरफ उमरान मलिक की गेंदबाज़ी को

टी20 मुकाबलों के दौरान उनकी लाइन लेंथ को लेकर बहुत प्रतिक्रिया सामने आई लेकिन पहले वनडे मुकाबले में जिस अंदाज़ में उमरान मलिक ने गेंदबाज़ी की वो कबीले तारीफ है और अगर बाकी दो वनडे मुकबले में उनकी गेंदबाज़ी इसी शैली में रहती है तो उमरान को विश्व कप की टीम में भी देखा जा सकेगा.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *